क्रूज मिसाइलों का परीक्षण देखने पहुंचे किम जोंग
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने रविवार को पनडुब्बी से लॉन्च की गई मिसाइलों के परीक्षण की सुरक्षा और निगरानी की जिम्मेदारी स्वयं ली ।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने रविवार को पनडुब्बी से लॉन्च की गई मिसाइलों के परीक्षण की सुरक्षा और निगरानी की जिम्मेदारी स्वयं ली । इसके साथ - साथ उन्होंने पनडुब्बी निर्माण परियोजना की भी समीक्षा की। पनडुब्बी से लॉन्च होने के बाद क्रूज मिसाइल पुल्हवासल-3-31 ने पूर्वी सागर में 7,421 सेकंड और 7,442 सेकंड तक उड़ान भरी। इसके साथ ही निर्धारित लक्ष्यों पर सटीक निशाना भी साधा। बंदरगाह शिनपो के पास सुबह आठ बजे उत्तर कोरिया द्वारा कई क्रूज मिसाइलों के प्ररीक्षण का पता लगाया गया है
What's Your Reaction?






