डीएवी कॉलेज कांगड़ा की कृतिका ने एचपीयू मेरिट लिस्ट में झटका तीसरा स्थान
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा घोषित बीए तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणाम में एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा की छात्रा कृतिका ने विश्वविद्यालय मेरिट सूची में सातवां स्थान प्राप्त किया है।
सुमन महाशा। कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा घोषित बीए तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणाम में एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा की छात्रा कृतिका ने विश्वविद्यालय मेरिट सूची में सातवां स्थान प्राप्त किया है।
बता दें कि कृतिका के पिता कृष्ण कुमार किसान हैं और माता बबली देवी गृहणी हैं। कृतिका ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है । कृतिका भविष्य में इलैक्शन कमीशनर ऑफ इंडिया बनना चाहती है ।
डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा के प्राचार्य डॉ बलजीत सिंह पटियाल ने विशेष बातचीत में बताया कि हमारे महाविद्यालय के छात्र विगत कई वर्षों से प्रत्येक परीक्षा परिणाम में विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में अपना स्थान बनाते रहे हैं और वर्तमान में भी यह परंपरा कायम है । उन्होंने कहा कि हमारे महाविद्यालय का मुख्य ध्येय छात्रों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करना है और यह हमारे छात्रों और अध्यापकों की लग्न तथा मेहनत का ही परिणाम है ।
What's Your Reaction?






