99 विलेज़ उठाऊ पे जल योजना क़ी मेन बड़ी पाइप के फटने से हुआ लैंडस्लाइड, हुआ भारी नुकसान

बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में रेस्ट हॉउस के पास सड़क का बड़ा हिस्सा लेंड स्लाइड होने से तबाह हो गया है।

Jan 26, 2024 - 18:55
 0  378
99 विलेज़ उठाऊ पे जल योजना क़ी मेन बड़ी पाइप के फटने से हुआ लैंडस्लाइड, हुआ भारी नुकसान
99 विलेज़ उठाऊ पे जल योजना क़ी मेन बड़ी पाइप के फटने से हुआ लैंडस्लाइड, हुआ भारी नुकसान

अनिल कपलेश । बड़सर

बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में रेस्ट हॉउस के पास सड़क का बड़ा हिस्सा लेंड स्लाइड होने से तबाह हो गया है। यह घटना 99 विलेज़ उठाऊ पेय जल योजना क़ी मेन बड़ी पाइप के फटने की वजह से हुई है । इस कारण जहां एक ओर सड़क का डंगा गिर जाने के कारण सड़क का बड़ा हिस्सा तबाह हो गया है। वहीं जल शक्ति विभाग क़ी बड़ी उठाऊ पेय जल योजना क़ी आउट लेट व बड़ी पाइप लाइन भी पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं।

जानकारी के अनुसार यह हादसा शुक्रवार को दोपहर बाद पेश आया है जिसमें जल शक्ति विभाग की मेन इनलेट पाइप फट गई औऱ उस पाइप से भारी रिसाव के चलते दियोटसिद्ध के धोलगिरी पर्वत के रेस्ट हॉउस के साथ वाली पहाड़ी पर पाइप के पानी ने बाढ़ का रूप ले लिया। जिसके चलते पहाड़ी का बड़ा हिस्सा खिसक गया औऱ भारी लेंड स्लाइड होने से सड़क व जल शक्ति विभाग क़ी आउट लेट मेन पाइप भी मलबे क़ी चपेट में आ कर नष्ट हो गई ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0