बॉक्स ऑफिस पर 'लियो' फिल्म कर रही बेहतरीन प्रदर्शन 

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार थलपति विजय की फिल्म 'लियो 'बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बनाए हुए है।

Nov 8, 2023 - 14:00
 0  225
बॉक्स ऑफिस पर 'लियो' फिल्म कर रही बेहतरीन प्रदर्शन 

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल 


साउथ सिनेमा के सुपरस्टार थलपति विजय की फिल्म 'लियो 'बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बनाए हुए है। थलपति विजय की इस फिल्म को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है। दशहरे के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'लियो' फिल्म अब भी दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। बॉक्स ऑफिस पर 'लियो' फिल्म की शानदार कमाई का सिलसिला जारी है। लियो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में 400 करोड़ के आंकड़े की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं।
 'लियो' फिल्म ने 20वें दिन 1.65 करोड़ कलेक्शन किया है। फिल्म का अब टोटल कलेक्शन 332 करोड़ के पार पहुंच गया है। थलपति विजय की 'लियो' तमिल भाषा की एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। हालांकि इस मूवी को हिंदी जैसी अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया गया है। बॉक्स ऑफिस पर हिंदी वर्जन में 'लियो ' फिल्म अब तक 25.3 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। हर रोज फिल्म की कमाई में इजाफा भी हो रहा है। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0