सीनियर महिला एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में मंडी की टीम ने किन्नौर को दी शिकस्त
अंतर जिला सीनियर महिला एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में मंडी ने किन्नौर को 103 रनों से हराया। नीना चौधरी ने 94 रन और 3 विकेट लेकर "प्लेयर ऑफ द मैच" का खिताब जीता।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
जिला में चल रही अंतर जिला सीनियर महिला एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के सुपर लीग मुकाबले में मंडी ने किन्नौर को 103 रनों से पराजित किया। टॉस जीतकर मंडी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जिसमे मंडी की नीना चौधरी ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को 190 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। नीना चौधरी ने 110 गेंदों में एक छक्के और 14 चौकों की मदद से 94 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और मात्र केवल 6 रनों से अपने शतक से चूक गई। वहीं ओपनिंग करने आई आरशवी सरीन 5 रन बनाकर नताशा नेगी की गेंद पर बोल्ड हो गई। वहीं भव्यांजलि ने 10 और हर्षिता राजपूत ने 22 रनों का योगदान टीम को दिया। इसके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया।
गेंदबाजी करते हुए किन्नौर की कप्तान सुष्मिता कुमारी ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए। वहीं नताश नेगी व साक्षी ने 2-2 विकेट तथा पूजा नेगी ने एक विकेट चटकाया। किन्नौर के गेंदबाजों ने मंडी की टीम को अतिरिक्त रनों के रूप में 26 रनों की सौगात दी। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी किन्नौर की पूरी टीम 27.5 ओवर में मात्र 87 रनों पर सिमट गई। इसमें पूजा नेगी ने 29 और विजेता ने 22 रनों का ही टीम को योगदान टीम दिया जबकि इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। गेंदबाजी करते हुए मंडी की कप्तान नीना चौधरी व सोनल ठाकुर ने 3-3 विकेट हासिल किए जबकि सुनिधि, रायशा शर्मा, निकिता एम चौहान व साक्षी ने एक-एक विकेट चटकाया। इस मुकाबले में मंडी की कप्तान नीना चौधरी की बढ़िया बल्लेबाजी और गेंदबाजी के चलते उसे प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
What's Your Reaction?






