सब्जी मंडी कांगड़ा में माता की विशाल चौकी का होगा आयोजन
कांगड़ा में सब्जी मंडी में इस बार 5 अक्टूबर शनिवार को माता की विशाल चौकी का आयोजन किया जा रहा है।

सुमन महाशा। कांगड़ा
कांगड़ा में सब्जी मंडी में इस बार 5 अक्टूबर शनिवार को माता की विशाल चौकी का आयोजन किया जा रहा है। आढ़ती एसोसिएशन कांगड़ा के तत्वाधान में आयोजित इस माता की चौकी में पंजाब के विख्यात गायक कुमार सागर एंड पार्टी व हिमाचल की मशहूर गायक दीपशिखा सोनी व विक्रांत भंद्राल महामाई का गुणगान करेंगे। इस अवसर पर मां का विशाल भवन भी देखने योग्य होगा ।
इस आयोजन को लेकर तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुरुवार को आढ़ती एसोसिएशन की बैठक का आयोजन प्रधान इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में किया गया। राजेश कथूरिया ,गोल्डी सोनी, पंकज गुलियानी , जागीर सिंह ,विशाल सोनी ,अंकुश मल्होत्रा ,देवेंद्र शर्मा व राजेश नेगी की मौजूदगी में हुई इस बैठक में कहा गया कि इस मौका पर पूरे इलाके को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया जाएगा। साथ ही इस अवसर पर विश्व शांति के लिए हवन भी होगा।
What's Your Reaction?






