बायो साइंस के परीक्षा परिणाम में एमसीएम डीएवी कॉलेज रहा अव्वल, मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किए गए स्नातकोत्तर बायो साइंस के परीक्षा परिणाम में एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

सुमन महाशा। कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किए गए स्नातकोत्तर बायो साइंस के परीक्षा परिणाम में एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। गौरतलब है कि गुरुवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने परीक्षा परिणाम घोषित किया था जिसमें डीएवी कॉलेज कांगड़ा के जीव विज्ञान और वनस्पति विज्ञान का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। वनस्पति विज्ञान में नेहा ने 85% अंकों के साथ कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही जीव विज्ञान में नीतिका ने 82% अंक लेकर कॉलेज में प्रथम स्थान हासिल किया है । कॉलेज के प्रिंसिपल बलजीत सिंह पटियाल ने सभी छात्र-छात्राओं को इस उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं । इसके साथ ही प्रिंसिपल ने विशेष बातचीत में बताया कि विश्वविद्यालय ने अभी तक मेरिट सूची जारी नहीं की है और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि हर बार कि तरह इस बार भी विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में एमसीएम डीएवी के छात्र-छात्राएं अपना स्थान सुनिश्चित करेंगे ।
What's Your Reaction?






