विद्युत पेंशर्स फोरम का पालमपुर शाखा में बैठक का आयोजन 

मंगलवार को विद्युत पेंशर्स फोरम पालमपुर शाखा में आयोजन किया गया।

Dec 12, 2023 - 20:14
 0  225
विद्युत पेंशर्स फोरम का पालमपुर शाखा में बैठक का आयोजन 

मनोज धीमान । पालमपुर 

मंगलवार को विद्युत पेंशर्स फोरम पालमपुर शाखा में आयोजन किया गया। यह जानकारी प्रेस सचिव जिला कांगड़ा अमर नाथ सेठी ने प्रेस नोट जारी कर दी।  इस बैठक की अध्यक्षता संस्थापक अध्यक्ष ईएसएल भाटिया ने पीडब्लूडी के प्रांगण में की। इस बैठक में बोर्ड प्रबंधक के साथ हुई प्रदेश स्तरीय वार्ता मे पेंशनर्स की सभी मांगों के ऊपर लिए गए निर्णय जो की बोर्ड के उच्च प्रबंधक वर्ग द्वारा जारी हस्ताक्षरित मिनट्स ऑफ़ मीटिंग को पढ़कर सुनाया गया। इसमें समय सीमा के अंदर लंबित पेंशन निर्धारण के सभी मसले 31/3/24 से पहले जो 1/1/16 के बाद सेवानिवृत हुए हैं और जो नेशनल फिक्सेशन 1/1/16 से पूर्व के उनको 30/11/23 से पहले सभी मामलों का निपटारा कर दिया जाएगा। इसके लिए अतिरिक्त कर्मचारी लगाए जाएंगे। चिकित्सा बिल भी जो की लगभग एक साल से लंबित हैं उनको भी चरणवध तरीके से व्यवस्था में बदलाव करके शीघ्र जारी किया जाएगा । जो भी पारिवारिक पेंशनर्स का बकाया सरकार के आदेशों अनुसार भुगतान नहीं हुआ है 50,000 तक कर दिया जाएगा। 
अन्य भी सभी मुद्दों को सुलझाने का लिखित आश्वासन दिया गया है। वार्ता सोहरदपूर्ण वातावरण में हुई है डाक्टर अमित शर्मा , निर्देशक वित एवं प्रशासन द्वारा जो भी निर्णय साफ तौर पर लिए उनसे पेंशन भोगियों की उम्मीद जगी है।
बैठक में 17 दिसंबर को मंडी के भीमा काली मंदिर में आयोजित राष्ट्रीय पेंशनर्स- डे को प्रदेश स्तर पर मनाया जा रहा है उसमें भी भाग लेने की रूपरेखा बनाई गई। उपस्थित सदस्यों से लगभग 40 ने अपनी सहमति दी है एवं  सेठी ने जो सदस्य उपस्थित नहीं थे उनसे भी अनुरोध किया है की टेलीफोन पर बी डी मिश्रा कार्यकारी अध्यक्ष और शशि गुप्ता वित सचिव को अपनी सहमति देकर सूचित करें। ताकि आने जाने की व्यवस्था वा अन्य प्रबंध किए जा सकें। इस बार केंद्रीय कार्यकारिणी के चुनाव भी 17 दिसंबर को ही होंगे। इसलिए भी सेवानिवृत कर्मचारियों अधिकारियों मे जोश है। कई पुराने साथियों से भी मुलाकात होगी और एकता एवं पेंशनर्स में फैले रोष को भी सरकार तक पहुंचना है। बैठक को ईबीडी मिश्रा कार्यकारी अध्यक्ष, धर्म चंद जिला सदस्य, पवन शरोतरी लेखाकार जिला कांगड़ा, ईबीएस राणा सलाहकार सेवा निवृत अधीक्षण अभियंता , ओम प्रकाश शर्मा उप प्रधान जिला कांगड़ा, शशि गुप्ता वित सचिव, अमर सिंह फोरमैन कार्यकारिणी सदस्य ,इत्यादि ने संबोधित किया और मंडी के प्रदेश अधिवेशन में  अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर सफल बनाने की अपील की। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0