कांगड़ा के ज़मानाबाद में समापा सात दिवसीय मिंजर मेला, विधायक पवन काजल ने किया बड़ा ऐलान

कांगड़ा विधानसभा के ज़मानाबाद में मिंजर मेले का समापन मनूनी खड्ड में मिंजर विसर्जन के साथ हुआ। विधायक पवन काजल ने मेला ग्राउंड में इंडोर स्टेडियम और चारदीवारी निर्माण का ऐलान किया। मेले में सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों का हुआ आयोजन।

Aug 4, 2025 - 11:24
 0  45
कांगड़ा के ज़मानाबाद में समापा सात दिवसीय मिंजर मेला, विधायक पवन काजल ने किया बड़ा ऐलान

सुमन महाशा, कांगड़ा।
कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के ज़मानाबाद में आयोजित सात दिवसीय मिंजर मेला रविवार को मनूनी खड्ड में मिंजर विसर्जन के साथ संपन्न हुआ। समापन समारोह की अध्यक्षता भाजपा राष्ट्रीय कार्य परिषद के सदस्य एवं विधायक पवन काजल ने की।

विधायक काजल ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि

“चंबा के राष्ट्रीय मिंजर मेले के बाद कांगड़ा जिले के ज़मानाबाद में इतने बड़े स्तर पर मिंजर मेले का आयोजन स्थानीय लोगों की सांस्कृतिक प्रतिबद्धता और एकजुटता का प्रतीक है।”

उन्होंने यह भी कहा कि

“यह मेरा सौभाग्य है कि पिछले 20 वर्षों से इस मेले के समापन समारोह में शामिल होता आ रहा हूँ।”

🎯 बड़ी घोषणाएं

  • यहां इंडोर स्टेडियम बनाया जाएगा।

  • मेला मैदान के चारों ओर रिटेनिंग वॉल और चारदीवारी लगाई जाएगी।

  • मेला आयोजन समिति को 51,000 रुपए की सहायता राशि।

🏆 खेल प्रतियोगिताओं के नतीजे:

  • हॉकी: मंडी ने कांगड़ा को हराया

  • वॉलीबॉल: दौलतपुर विजेता, त्यारा उपविजेता

  • कबड्डी: शिव क्लब ज़मानाबाद विजेता, एस.के. अकैडमी उपविजेता

  • अन्य खेल: रस्साकशी, म्यूजिकल चेयर (महिला व पुरुष वर्ग में)

🎭 सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान

मेले के दौरान सांस्कृतिक संध्या, स्मृति चिन्ह वितरण और मिंजर विसर्जन यात्रा जैसी गतिविधियां आयोजित की गईं। विधायक पवन काजल ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया।

मेला कमेटी अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि

“पिछले 40 वर्षों से गांव की जनता के सहयोग से मिंजर मेले का आयोजन हो रहा है।”
उन्होंने इंडोर स्टेडियम और चारदीवारी की आधिकारिक मांग भी रखी।

👥 उपस्थित गणमान्य लोग:

अशोक (मंडल अध्यक्ष), सतप्रकाश सोनी (पूर्व अध्यक्ष), चंपा भारद्वाज, रजनीश मोना, पंचायत उपप्रधान अशोक कोटि, मोहित, विपन, संदीप, तिलक, बलबीर, प्रमोद, फौजा सिंह, हरनाम, सुनील, अक्षय, अतुल, ईश्वर समेत सैंकड़ों स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0