2 दिन से लापता युवक का शव पेड़ से लटका मिला, मचा हड़कंप
ज्वालामुखी में 2 दिन से लापता 33 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, मौत के कारणों की छानबीन जारी।

प्रदीप शर्मा। ज्वालामुखी
ज्वालामुखी उपमंडल की ग्राम पंचायत डोहग देहरियां के गांव बाबा पंजा से 2 दिन पहले लापता हुआ 33 वर्षीय युवक शुक्रवार सुबह एक पेड़ से लटका हुआ मिला। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह मामला सुसाइड से जुड़ा प्रतीत हो रहा है।
मृतक की पहचान युसूफदीन (33) पुत्र कर्मदीन निवासी बाबा पंजा के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि एसपी देहरा मयंक चौधरी ने की। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेजा गया है, जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
गुमशुदगी के बाद पुलिस ने छेड़ा था सर्च ऑपरेशन
जानकारी के अनुसार परिजनों ने 2 दिन पहले थाना ज्वालामुखी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसके बाद पुलिस ने सर्च अभियान छेड़ दिया था और डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई थी। शुक्रवार सुबह पुलिस को युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों और परिजनों के बयान कलमबद्ध किए।
बाल कटवाने जा रहा हूं कहकर निकला था युवक
परिजनों के अनुसार युवक घर से यह कहकर निकला था कि वह पास की दुकान में बाल कटवाने जा रहा है, लेकिन वहां नहीं पहुंचा। बाद में जब परिजनों ने उसे फोन किया तो उसने घर आने से मना कर दिया और फिर मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ कर दिया। इसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिला था।
टूर एंड ट्रैवल कंपनी में करता था काम
मृतक युवक धर्मशाला स्थित टूर एंड ट्रैवल कंपनी में काम करता था। रोज सुबह काम पर जाकर शाम को घर लौटना उसकी दिनचर्या थी। हालांकि उसने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया, इस बारे में परिजनों को भी जानकारी नहीं है।
मृतक अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चे—एक 6 साल का बेटा और 4 साल की बेटी—को छोड़ गया है। पुलिस ने धारा 194 BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






