विधायिका कमलेश कुमारी ने जन्मदिन पर किए ज्वालामुखी मंदिर में दर्शन
देहरा विधायक एवं मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुखू की पत्नी कमलेश कुमारी ने चैत्र नवरात्रि की पंचमी पर शक्तिपीठ ज्वालामुखी में माता के दर्शन किए।

सुमन महाशा। कांगड़ा
देहरा विधायक एवं मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुखू की पत्नी कमलेश कुमारी ने चैत्र नवरात्रि की पंचमी पर शक्तिपीठ ज्वालामुखी में माता के दर्शन किए। जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना व कन्या पूजन किया। मंदिर न्यास के पुजारियों ने उन्हें पूजा करवाई और यज्ञशाला में आहुति दिलवाई। इस मौके पर मंदिर प्रशासन ने उन्हें माता ज्वाला की तस्वीर भेंट कर शुभकामनाएं दीं। कांग्रेस के कई कार्यकर्ता भी उनके साथ मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






