राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के मॉनिटर ने किया  लाला लाजपत राय ज़िला एवं मुक्त सुधारगृह का दौरा

रविवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग  के विशेष मॉनिटर बालकृष्ण गोयल ने अपने ज़िला काँगड़ा प्रवास के दौरान लाला लाजपत राय ज़िला एवं मुक्त सुधारगृह का दौरा किया और यहाँ क़ैदियों को दी जा रही सुविधाओं तथा उनके लिये उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।

Mar 17, 2024 - 20:39
 0  108
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के मॉनिटर ने किया  लाला लाजपत राय ज़िला एवं मुक्त सुधारगृह का दौरा

मुनीश धीमान। धर्मशाला

रविवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग  के विशेष मॉनिटर बालकृष्ण गोयल ने अपने ज़िला काँगड़ा प्रवास के दौरान लाला लाजपत राय ज़िला एवं मुक्त सुधारगृह का दौरा किया और यहाँ क़ैदियों को दी जा रही सुविधाओं तथा उनके लिये उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने अधिकारियों को कैदियों के साथ अच्छा बर्ताव करने और उनकी शिकायतों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने के निर्देश दिये।

जेल अधीक्षक विकास भटनागर, सीडीपीओ रमेश जागवान और कारागृह के अन्य कर्मचारियों के साथ गोयल ने विभिन्न बैरकों की भी जांच की। उन्होंने मुक्त सुधारगृह के तहत क़ैदियों के लिए स्थापित विभिन्न व्यावसायिक इकाइयों का भी दौरा किया। उन्होंने मुक्त सुधारगृह के तहत क़ैदियों के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

गोयल ने महिला विंग, रसोई घर और वहाँ उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विचाराधीन कैदियों और कैदियों से चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता के बारे में पूछताछ की और प्रशासन को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएँ देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मानवाधिकारों के उल्लंघन को रोकने के लिए एनएचआरसी द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने इस दौरान क़ैदियों से मुक्त चर्चा कर उनके सुझावों और समस्याओं को भी विस्तार से सुना तथा उन्हें सकारात्मक रहते हुए अपने जीवन को बेहतर बनाने के प्रयास करने की बात कही।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0