हिमाचल परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच की मासिक बैठक कांगड़ा बस स्टैंड में हुई संपन्न 

कांगड़ा बस स्टैंड में हिमाचल परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच की मासिक बैठक मंगलवार को संपन्न हुई।

Dec 5, 2023 - 19:08
 0  180
हिमाचल परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच की मासिक बैठक कांगड़ा बस स्टैंड में हुई संपन्न 

सुमन महाशा। कांगड़ा

कांगड़ा बस स्टैंड में हिमाचल परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच की मासिक बैठक मंगलवार को संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चमन लाल पुंडीर ने की । इस बैठक में जिला मुख्य सलाहकार राजवी शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में दलजीत कटोच की पत्नी व राकेश गुप्ता और छोटू राम चालक के निधन पर उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का माैन रखा गया। बैठक में परिवहन पेंशनरों की पेंशन संबंधित समस्याओं पर गंभीरता से चर्चा की गई। पेंशनर सेवानिवृत कर्मचारियों का मौलिक अधिकार है। नवंबर व दिसंबर 2023 में नियम व राज्य सरकार द्वारा पहली व दूसरी तारीख को वेतन व पेंशन का भुगतान करने पर परिवहन पेंशनरों ने निगम के प्रबंधक निर्देशक रोहित ठाकुर व सरकार का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि पेंशनराें ने भविष्य में भी महीने के पहले सप्ताह में ही पेंशन का भुगतान करने का आग्रह किया है। इसके अतिरिक्त निगम पेंशनरों की निम्न मांगों पर निगम प्रबंधन को राज्य सरकार से शीघ्र समाधान करने की मांग की है। 
निगम पेंशनरों की मांगे इस प्रकार हैं-
पेंशन का स्थाई समाधान बजट में किया जाए। संशोधित पे स्केल के एरियर का 25% का भुगतान अति शीघ्र किया जाए और लंबित मेडिकल बिलों का शीघ्र भुगतान किया करने की भी पेशनराें ने मांग की ही। उन्हाेंने कहा कि पेंशनरों के लंबित 4-9-14 व 8-16-32 व 20 वर्ष के वेतन वृद्धियों के एरिया का भुगतान किया जाए। इसके साथ ही उन्हाेंने मांग की है कि 65, 70 व 75 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पेंशनरों की पेंशन में क्रमशः 5, 10 व 15% की वृद्धि की जाए। इस अवसर पर किशोरी लाल धनोतिया, हरनाम जरयाल, संसार चंद पठानिया, सुभाष चंद, दिनेश शर्मा, मोहन लाल, साहब सिंह, कस्तूरी लाल, निर्मल सिंह, रमा शर्मा, विद्या देवी, संतोष कुमारी व अनिता देवी सहित लगभग 75 सदस्य बैठक में उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0