एमसीएम डीएवी कॉलेज और आईटीसी फॉर्चून पार्क के बीच हुआ एमओयू समझौता

एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा और आईटीसी फॉर्चून पार्क पालमपुर के बीच एक एमओयू समझौता हुआ।

Aug 22, 2024 - 19:43
 0  252
एमसीएम डीएवी कॉलेज और आईटीसी फॉर्चून पार्क के बीच हुआ एमओयू समझौता

सुमन महाशा। कांगड़ा

एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा और आईटीसी फॉर्चून पार्क पालमपुर के बीच एक एमओयू समझौता हुआ। उपरोक्त एमओयू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बलजीत सिंह पटियाल और होटल के महाप्रबंधक राजेश मन्हास के मध्य हस्ताक्षरित हुआ । 

इस समझौते का मुख्य उद्देश्य छात्रों के प्रशिक्षण और व्यक्तित्व विकास को बढ़ाना है। फॉर्चून पार्क बीएचएम के छात्रों के लिए उनकी योग्यता और प्रदर्शन के आधार पर प्लेसमेंट के अवसरों का हिस्सा होगा । 

इस दौरान कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह पटियाल ने कहा कि इस तरह के एमओयू समझोतों से विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार होगा और वह प्रोत्साहित होंगे। इस अवसर पर बीएचएम विभाग के प्रो. निशांत पटियाल और एच.आर. फॉर्चून पार्क दीपक बदोनी भी उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0