एमसीएम डीएवी कॉलेज और स्किल लैब के बीच हुआ एमओयू समझौता
एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा और स्किल लैब मोहाली के बीच एमओयू समझौता हुआ।

सुमन महाशा। कांगड़ा
एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा और स्किल लैब मोहाली के बीच एमओयू समझौता हुआ। इस एमओयू समझौते के मुख्य उद्देश्य ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट, मैनेजमेंट लेक्चर और करियर काउंसलिंग इत्यादि विषयों से संबंधित जानकारियां सांझा करना है। इसी क्रम में एमबीए, एमकॉम और बीसीए के विद्यार्थियों के लिए एक विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन भी किया गया। इस विशिष्ट व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में स्किल लैब मोहाली से हिमेश शर्मा उपस्थित रहे।
इस व्याख्यान में मुख्य वक्ता ने करियर डेवलपमेंट, व्यावसायिक क्षेत्र में अवसर की संभावनाएं और व्यक्तित्व को किस प्रकार निखारा जा सकता है, इन विषयों पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विभाग के प्राध्यापक वर्ग में प्रो राखी महाजन, डॉ नीतिका महाजन, प्रो चमन सिंह ठाकुर, प्रो आंचल गुप्ता, प्रो पुष्पा, प्रो सुमित पठानिया, प्रो आशीष धीमान, प्रो ज्योत्सना धीमान, रॉबिन मोगरा और छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






