राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में नादौन की आंचल को मिला तीसरा स्थान

स्वामी विवेकानंद शिक्षा महाविद्यालय में हुए दो दिवसीय राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में विजय वल्लभ शिक्षा महाविद्यालय नादौन की छात्रा आंचल सूद ने तृतीय स्थान प्राप्त करके संस्थान का नाम रौशन किया है।

Jan 27, 2024 - 20:26
 0  171
राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में नादौन की आंचल को मिला तीसरा स्थान

रूहानी नरयाल। नादौन 

स्वामी विवेकानंद शिक्षा महाविद्यालय में हुए दो दिवसीय राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में विजय वल्लभ शिक्षा महाविद्यालय नादौन की छात्रा आंचल सूद ने तृतीय स्थान प्राप्त करके संस्थान का नाम रौशन किया है। कालेज प्रधानाचार्य डॉ अनामिका शर्मा सहित कालेज प्रबंधक अजय जैन ने छात्रा को बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी विजय वल्लभ शिक्षा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर शिक्षा महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। प्रधानाचार्य डॉ अनामिका शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय की प्रबंधक कमेटी तथा स्टाफ के सदस्य विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। इस अवसर पर कॉलेज के वाइस चेयरमैन निर्मल जैन तथा स्टाफ के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0