ननहूँ-खुखनाड़ा से पट्टा समलाना मार्ग 10 फरवरी तक बंद
फतेहपुर उपमंडल के अन्तर्गत ननहूँ-खुखनाड़ा से पट्टा समलाना रोड की मरम्मत कार्य के चलते इस मार्ग को 10 फरवरी, 2024 तक हर प्रकार के यातायात के लिए पूर्ण रूप से बंद किया गया है।

मुनीश धीमान। धर्मशाला
फतेहपुर उपमंडल के अन्तर्गत ननहूँ-खुखनाड़ा से पट्टा समलाना रोड की मरम्मत कार्य के चलते इस मार्ग को 10 फरवरी, 2024 तक हर प्रकार के यातायात
के लिए पूर्ण रूप से बंद किया गया है। जिलाधीश कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए इस
बारे में अधिसूचना जारी कर दी है।
What's Your Reaction?






