नटराज कला मंच ने गीत संगीत के जरिए लोगों को दिया एड्स से बचाव का संदेश  

बुधवार को राज्य एड्स निवारण समिति के सौजन्य से नटराज कला मंच नादौन के कलाकारों द्वारा बटरान में आयोजीत हेल्थ मेला और ग्राम पंचायत घलू में गीत संगीत व नाटक 'मेरे पिआरुआ' द्वारा लोगों को एच आई वी एड्स के बारे मनोरंजन करते हुए जरूरी जानकारियां दी।

Dec 13, 2023 - 18:47
 0  117
नटराज कला मंच ने गीत संगीत के जरिए लोगों को दिया एड्स से बचाव का संदेश  

रूहानी नरयाल। नादौन  

बुधवार को राज्य एड्स निवारण समिति के सौजन्य से नटराज कला मंच नादौन के कलाकारों द्वारा बटरान में आयोजीत हेल्थ मेला और ग्राम पंचायत घलू में गीत संगीत व नाटक 'मेरे पिआरुआ' द्वारा लोगों को एच आई वी एड्स के बारे मनोरंजन करते हुए जरूरी जानकारियां दी। ये जानकारी देते हुए कला मंच के प्रधान राजीव जसल ने बताया की यौन रोग होने पर सरकारी अस्पतालों में मरीज का ईलाज मुफ्त व पहचान गुप्त रखी जाती है। एच आई वी मरीज आईसीटीसी केन्द्र में मुफ्त एंटी रेट्रोवायरल दवाईयां लेकर अपना जीवन लम्बे समय तक सामान्य रूप से जी सकता है। एच आई वी से अन्य सावधानियो से भी बचा जा सकता है। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि असुरक्षित यौन संबंध न बनाए। अपनी पत्नी या पति के प्रति वफ़ादार रहे। हमेशा जांचा परखा खून ही जरूरत पड़ने पर चढ़वाने का प्रयास करें। एक ही सूइ का इस्तेमाल बार- बार ना करे। हर बार नई सूइ का इस्तेमाल करे।

एचआईवी संक्रमित मां से होने वाले शिशु को नेविरोपिन दवा की खुराक समय पर मां को व प्रसव के दौरान बच्चे को पैदा होने के तुरंत बाद नवजात शिशु को देने से बच्चे को एच आई वी से बचाया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए 1097 टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते है। इस अवसर पर डी सी हमीरपुर हेमराज बेरबा, सी एम ओ आर के अग्निहोत्री, जिला एड्स अधिकारी डॉक्टर सुनील वर्मा और ग्राम पंचायत प्रधान घलूं सुनील कौशल मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0