जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा में नवचेतना कार्यक्रम का किया आयोजन, गुंजन संस्था के निदेशक ने छात्रों में भरा जोश
जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा में नवचेतना कार्यक्रम आयोजन किया गया।
सुमन महाशा। कांगड़ा
जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा में नवचेतना कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत गुंजन संस्था धर्मशाला के निदेशक विजय शर्मा ने कहा की छात्र सबसे पहले अपने आप को पहचानें और हमेशा अच्छे दोस्त बनाएं । उन्होंने कहा की किशोर अवस्था में नशा एवं अन्य कुरीतियों के दुष्प्रभाव से प्रदेश के युवा वर्ग को बचाने के लिए शिक्षा विभाग ने 20 फरवरी तक जागरूकता अभियान चलाया है ।
जीएवी कांगड़ा में तीन दिन के सत्र के पहले दिन नवमीं व 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विजय शर्मा ने कई टिप्स दिए। शर्मा ने कहा कि किशोरावस्था में लड़का या लड़की भावनाओं में बह जाते हैं और अच्छे बुरे को पहचान नहीं पाते, जिसके कारण वह मुश्किलों के भंवर में फंस जाते हैं ।
शर्मा ने कहा कि दोस्त उसे ही बनाएं ,जो आपके भविष्य को संवारने में मदद करे ना कि नशा करने के लिए आपको प्रेरित करे। उन्होंने छात्रों को बताया कि उन्हें स्वस्थ रहने के लिए जंक फूड व मिनरल वाटर को त्यागना होगा । गुंजन संस्था के निदेशक विजय शर्मा ने कहा कि किशोरावस्था के 5 वर्ष डटकर मेहनत करें, इसका फल ताउम्र मिलेगा। उन्होंने अपील की हमेशा पाज़िटिव सोचें और नकारात्मक विचार पनपनें न दें।प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्ढा ने छात्रों से अपील की कि गुंजन संस्था के निदेशक द्वारा बताए गए मार्ग पर चलें और अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं। सत्र के अंत में श्री चड्ढा ने विजय शर्मा को स्कूल का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
What's Your Reaction?






