नेतन्याहू ने सेना को दिया आदेश, हमास को खत्म करने की योजना बनाएं
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी सेना को रफाह से लोगों को निकालने के लिए योजना तैयार करने को कहा है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी सेना को रफाह से लोगों को निकालने के लिए योजना तैयार करने को कहा है। रफा दक्षिण गाजा पट्टी का शहर है। जहां अभी गाजा के तेरह लाख लोग रह रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के मुताबिक, इस शहर में ज्यादातर वे लोग रह रहे हैं, जो गाजा के अन्य हिस्सों से निकाले गए हैं। नेतन्याहू ने गुरुवार को कहा कि इस्राइल रक्षा बल जल्द ही हमास के आखिरी गढ़ रफाह में जाएगा। इस्राइल के प्रधानमंत्री ने बयान में कहा कि रफाह में हमास की चार बटालियों को खत्म किए बिना आतंकी संगठन को मिटाना असंभव है।
What's Your Reaction?






