ढगवार में 7 करोड़ से बनेगा बिजली का नया सब स्टेशन, सात करोड़ होंगे खर्च : देवेंद्र जग्गी
हिमाचल की सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार ने धर्मशाला विधानसभा हलके में बिजली के सबसे बड़े प्रोजैक्ट पर काम शुरू करवा दिया है।
ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
हिमाचल की सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार ने धर्मशाला विधानसभा हलके में बिजली के सबसे बड़े प्रोजैक्ट पर काम शुरू करवा दिया है। धर्मशाला के ढगवार में बिजली बोर्ड के नए सब स्टेशन पर 7 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं। यह जानकारी धर्मशाला से कांग्रेस प्रत्याशी रहे व पार्टी महासचिव देवेंद्र जग्गी ने शनिवार को बिजली बोर्ड के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से मीटिंग करने के बाद साझा की। देवेंद्र जग्गी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के निर्देशों पर टेंडर पाने वाली कंपनी ने सर्वे का काम तेज कर दिया है।
इस प्राजेक्ट के तहत धर्मशाला के ग्रामीण इलाकों की 12 पंचायतों के हजारों ग्रामीणों को लो वोल्टेज से छुटकारा तो मिलेगा ही, साथ ही धर्मशाला और कांगड़ा दो जगह से भी बिजली आपूर्ति हो पाएगी। इससे बारिश-तूफान में ब्लैकआउट का खतरा लगभग खत्म हो जाएगा। कांग्रेस महासचिव देवेंद्र जग्गी ने कहा कि हमने धर्मशाला की जनता को बेहतर बिजली सेवा मुहैया करवाने की गारंटी दी थी, जिसे अब पूरा किया जा रहा है। कांग्रेस महासचिव देवेंद्र जग्गी ने कहा कि ढगवार में 315 एमबीए के दो बड़े टावर लगाए जा रहे हैं।
व्यवस्था परिवर्तन के तहत चले इस प्रोजेक्ट से ढगवार के अलावा मंदल, बगली, चैतड़ू, सराह, झियोल, सुक्कड़ , पास्सू, मनेड, घणा, कंदरेहड़ आदि गांवों के अलावा शहरी क्षेत्र को भी लाभ मिलेगा। इस सब स्टेशन से 7 हजार कंज्यूमर को सीधे फायदा होगा। कांग्रेस महासचिव देवेंद्र जग्गी ने कहा कि नए सब स्टेशन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि कहीं भी बिजली जाने पर आसानी से फाल्ट ट्रैक हो जाएगा। इससे बोर्ड और जनता दोनों को फायदा होगा।
जनता का दर्द समझता हूं
कांग्रेस महासचिव देवेंद्र जग्गी ने कहा कि वह इन इलाकों की जनता का दर्द समझते हैं। ग्रामीण एरिया में दौरे के दौरान जनता ने उन्हें बताया है कि बरसात, गर्मी और सर्दी सभी तरह के मौसम में बिजली की दिक्कत आती है। इसके बनने से इस इलाके को दो एरिया से बिजली सप्लाई हो पाएगी।
स्टाफ की कमी पूरा कर लेंगे
कांग्रेस महासचिव देवेंद्र जग्गी ने कहा कि अकेले बगली आफिस में ही अभी करीब 20 कर्मियों का स्टाफ और चाहिए। इसे जल्द पूरा किया जाएगा। अभी स्टाफ को 26 किलोमीटर का सफर करना पड़ता है। नया सब स्टेशन हालात ठीक कर देगा।
कांग्रेस के लिए सभी बराबर
कांग्रेस महासचिव देवेंद्र जग्गी ने कहा कि उनके लिए धर्मशाला की सारी जनता एकसमान है। वह शहर से लेकर हर गांव में बिना भेदभाव पार्टी लाइन से ऊपर उठकर काम कर रहे हैं। जनता सर्वोपरि है। कहीं भी दिक्कत है, तो सीधे उन्हें बताएं। उन्होंने पीडब्ल्यूडी, जलशक्ति, बीडीओ आफिस को गांवों में जनता की मदद करके काम तेज करने को कहा है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0