इनरव्हील क्लब कांगड़ा डिस्ट्रिक्ट 307 की नई कार्यकारिणी हुई गठित

इनरव्हील क्लब कांगड़ा डिस्ट्रिक्ट 307 की नई कार्यकारिणी सदस्यों ने काँगड़ा में आयोजित बैठक में अपना पदभार सम्भाल पूरी निष्ठा के साथ क्लब के प्रोजैक्ट्स और निःस्वार्थ सेवा का आश्वासन दिया।

Jul 4, 2024 - 21:05
 0  360
इनरव्हील क्लब कांगड़ा डिस्ट्रिक्ट 307 की नई कार्यकारिणी हुई गठित

सुमन महाशा। कांगड़ा

इनरव्हील क्लब कांगड़ा डिस्ट्रिक्ट 307 की नई कार्यकारिणी सदस्यों ने काँगड़ा में आयोजित बैठक में अपना पदभार सम्भाल पूरी निष्ठा के साथ क्लब के प्रोजैक्ट्स और निःस्वार्थ सेवा का आश्वासन दिया। क्लब की पूर्व अध्यक्षा डॉ मोनिका मक्कड़ ने इस वर्ष (2024-25) की अध्यक्षा डॉ सुमन शर्मा को कॉलर पहना कर ये पदभार सौंपा। इनरव्हील क्लब का सत्र जुलाई से जून तक होता है। मनीषा कोहली -सेक्रेटरी, निशि बाला- कोषाध्यक्ष, कृति कपूर -आईएसओ और छाया मनकोटिया ने संपादक का पदभार सम्भाला। 

डॉ सुमन शर्मा ने इस वर्ष के विषय के बारे में विस्तृत जानकारी दी और बताया कि आने वाले तीन वर्षों के लिए इनरव्हील “रीच एंड इन्स्पायर फॉर बेटर वर्ल्ड“ के तहत अपने सारे प्रोजैक्ट्स करेगा जिसमें की समुदाय, संबद्ध, स्वास्थ्य व कल्याण, संस्कृति, अधिकारिता और पर्यावरण मुख्य रूप से केन्द्र बिन्दु रहेंगे। 

आज क्लब के द्वारा डॉ मंजु डोगरा को उनके उत्कृष्ट् कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

बैठक में डॉ मोनिका, रजनी, शीला, सुनील, अनुजा, सरिता, रेणु, शारदा, रचना, गगना, डॉ मंजु, सविता, अनुराधा और मंजु सहित क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0