मार्केट में उतरा नया सर्च इंजिन, गूगल से सीधी टक्कर
गूगल के अलावा भी और कई सारे सर्च इंजन हैं लेकिन उनकी लोकप्रियता बहुत कम है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
गूगल के अलावा भी और कई सारे सर्च इंजन हैं लेकिन उनकी लोकप्रियता बहुत कम है। अब एक नया सर्च इंजन लॉन्च हुआ है जिसे लेकर कहा जा रहा है कि वह मौजूदा सर्च इंजन को खत्म कर सकता है। इस सर्च का नाम Arc Search है।Arc Search एक नया आईओएस एप है। जिसे द ब्राउजर कंपनी ने पेश किया है। Arc Search एक ब्राउजर है लेकिन यह सर्च इंजन का भी काम करता है और इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का भी सपोर्ट है।
What's Your Reaction?






