देहरा में आजाद प्रत्याशियों के साथ हुई नामांकन की शुरुआत, पांचवें दिन दो नामांकन दाखिल

नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन देहरा विधानसभा उपचुनाव के लिए दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए

Jun 21, 2024 - 01:19
 0  144
देहरा में आजाद प्रत्याशियों के साथ हुई नामांकन की शुरुआत, पांचवें दिन दो नामांकन दाखिल

बंटी कश्यप। देहरा

नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन देहरा विधानसभा उपचुनाव के लिए दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम देहरा शिल्पी बेक्टा ने बताया कि देहरा उपचुनाव के लिए वीरवार को 59 वर्षीय सुलेखा देवी पत्नी बीर सिंह निवासी गांव व डाकघर करियाड़ा तहसील देहरा जिला कांगड़ा और 34 वर्षीय अरूण अंकेश स्याल सुपुत्र हीरा लाल स्याल निवासी गांव रजोल डाकघर गुम्मर तहसील देहरा

जिला कांगड़ा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भरा है। उन्होंने बताया कि विधानसभा उपचुनाव के लिए 21 जून तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि नामांकन की पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी में की जा रही है। इसके अलावा पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि 24 जून (सोमवार) को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी जबकि 26 जून (बुधवार) तक नामांकन वापिस लेने की तिथि निर्धारित की गई है। इसके साथ ही 10 जुलाई को मतदान होगा तथा 13 जुलाई को मतगणना की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0