नूरपुर कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी का जलवा, अरुण बने मिस्टर फ्रेशर और दीपिका मिस फ्रेशर
नूरपुर के राजकीय आर्य महाविद्यालय के वी० वॉक विभाग में नव छात्र अभिनंदन समारोह धूमधाम से मनाया गया। रंगारंग कार्यक्रमों के बीच अरुण और दीपिका ने मिस्टर व मिस फ्रेशर का खिताब जीता।

नूरपुर। रघुनाथ शर्मा
राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर के वी० वॉक (आतिथ्य एवं पर्यटन) विभाग में बुधवार को नव छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन विभाग के वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा नए छात्रों के स्वागत के लिए किया गया था।
कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग के प्रशिक्षकों ने विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल को खुशनुमा बना दिया।
इस मौके पर मिस्टर फ्रेशर का खिताब अरुण ने जीता, जबकि दीपिका को मिस फ्रेशर का ताज पहनाया गया।
समारोह में वी० वॉक विभाग के प्रशिक्षक पंकज जरयाल, विजेंद्र जरयाल, शम्मी कुमार, मुकेश कुमार, अंकुश महाजन, अभिषेक शर्मा, नरेश कुमार, दीपिका और राकेश सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






