अब उपभोक्ताओं को बिना ओटीपी बताए नहीं मिलेगा सिलेंडर

घरेलू गैस की कालाबाजारी रोकने के लिए सरकार ने एक प्लानिंग तैयार की है।

Sep 26, 2024 - 12:38
 0  648
अब उपभोक्ताओं को बिना ओटीपी बताए नहीं मिलेगा सिलेंडर

बंटी कश्यप। देहरा 

घरेलू गैस की कालाबाजारी रोकने के लिए सरकार ने एक प्लानिंग तैयार की है। अब उपभोक्ताओं को बिना ओटीपी नंबर बताए गैस सिलेंडर नहीं मिलेगा। ऐसे में जिन उपभोक्ताओं का मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है वह गैस एजेंसी में गैस बुकलेट और फोन ले जाकर रजिस्टर्ड करवा सकते हैं। बुकिंग भी ओटीपी नंबर के साथ होगी और डिलीवरी के दौरान भी ओटीपी नंबर दिखाना होगा।
शुरुआत में उपभोक्ताओं की समस्या बढ़ सकती है, लेकिन कालाबाजारी को रोकने के लिए यह कदम अहम है। एलपीजी उपभोक्ताओं को अब बुकिंग के बाद अपने मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी नंबर को बताने के बाद ही गैस सिलेंडर की डिलीवरी मिलेगी।

 इससे पहले पुराने नियमों में एक मोबाइल फोन से दो गैस कनेक्शन भी रजिस्टर्ड हो जाते हैं। जिस कारण गैस ब्लैक करने वाले रसोई गैस का मिसयूज करते थे, लेकिन नए नियमों के तहत एक मोबाइल फोन से एक गैस कनेक्शन ही चालू रहेगा। दूसरा कनेक्शन कट जाएगा। इससे सभी लोगों को गैस कनेक्शन लेना पड़ेगा।

आकाश गैस एजेंसी देहरा मैनेजर अश्वनी पुरी ने कहा कि गैस बुकिंग और डिलीवरी के लिए नए नियम लागू हो गए हैं। ओटीपी नंबर पर डिलीवरी मिलेगी। इससे किसी भी स्तर पर गड़बड़ होने की संभावना नहीं रहेगी। अगर किसी का मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो वह देहरा के हनुमान चौक स्थित इंडस्ट्री एरिया में आकाश गैस एजेंसी में आकर करवा सकते हैं। अगर आने में कोई असमर्थ होता है तो वह गैस एजेंसी के मोबाइल नंबर 9418156224 पर कॉल करके भी अपना नंबर रजिस्टर्ड करवा सकते हैं।

इस बारे जब असिस्टेन्ट सेल्स मैनेजर एल पी जी शिमला विक्रम सिंह से बात हुई। तो उन्होंने कहा कि अभी तो कुछ दिन के लिए तो ओटीपी में छूट दी गई है लेकिन बुकिंग तो करनी ही पड़ेगी। और आने वाले समय में ओटीपी के बिना सिलिंडर नहीं भरा जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0