सीनियर सेकेंडरी स्कूल ज़मानाबाद में एनएसएस शिविर कार्यक्रम का आज हुआ समापन, एसएमसी के प्रधान तिलक राज रहे मुख्यातिथि
राजकीय सीनियर सकेंडरी स्कूल जमानाबाद में मंगलवार काे सात दिवसीय एनएसएस शिविर कार्यक्रम का समापन हाे गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसएस प्रभारी सुरजीत सिंह ने की। इस समापन अवसर पर एसएमसी के प्रधान तिलक राज ने बताैर मुख्यातिथि शिरकत इस मौक़े पर स्कूल के एनएसएस स्वयंसेवियाें ने मुख्यातिथि का हार पहना कर स्वागत किया।
सुमन महाशा । कांगड़ा
राजकीय सीनियर सकेंडरी स्कूल जमानाबाद में मंगलवार काे सात दिवसीय एनएसएस शिविर कार्यक्रम का समापन हाे गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसएस प्रभारी सुरजीत सिंह ने की। इस समापन अवसर पर एसएमसी के प्रधान तिलक राज ने बताैर मुख्यातिथि शिरकत इस मौक़े पर स्कूल के एनएसएस स्वयंसेवियाें ने मुख्यातिथि का हार पहना कर स्वागत किया। साथ ही उन्हें स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही एनएसएस के स्वयंसेवियाें ने अपने सात दिवसीय शिविर की पूरी जानकारी सांझा की। वहीं एनएसएस प्रभारी सुरजीत सिंह ने स्वयंसेवियाें द्वारा किए गए कार्याें काे गिनाया कि इन सात दिनाें में स्वयंसेवियाें की क्या दिनचर्या रही और इन सात दिनाें में उन्हाेंने क्या-क्या किया के इस बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके बाद स्वयंसेवियाें काे उनके उत्कृष्ट कार्याें के लिए सम्मानित भी किया । उन्हाेंने बताया कि सात दिनों तक एनएसएस की स्वयं सेविकाओं को रिसोर्स व्यक्तियों द्वारा देश, प्रदेश व समाज से जुड़ी समस्याओं पर जानकारी दी और उनको समाप्त करने के हम सभी को एक आगे आकर काम करने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही स्वयं सेविकाओं ने स्कूल परिसर के साथ- साथ वार्ड में भी सफाई अभियान चलाया और लोगों को भी अपने आसपास सफाई रखने के लिए जागरूक किया।
इसके साथ ही स्कूल में पारिताेषिक वितरण समाराेह का आयाेजन किया गया। जिसमें स्कूल के सभी विद्यार्थी और स्कूल स्टाफ माैजूद रहा। इस आयाेजन में भी मुख्यातिथि ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके साथ ही मुख्यातिथि ने अपने संबाेधन में कहा कि बच्चाें काे स्कूल में हाेने वाली हर एक्टवीटी में भाग लेना चाहिए, चाहे खेल हाे, रंगरंग कार्यक्रम हाे, या फिर अन्य गतिविधियां हाें, सभी में भाग लेना चाहिए।
अंत में प्रधानाचार्य पूनम कटाेच द्वारा मुख्यातिथि के समक्ष स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट भी पेश की। स्कूल में मुख्यातिथि के आने का प्रिंसीपल ने आभार जताया। छात्रों ने बहुत ही उत्साह से मुख्यातिथि और स्कूल की प्रशंसा की और अंत में मुख्यातिथि ने स्कूल के होनहार व मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। इस माैके पर सुरजीत सिंह, चंद्र रेखा, रविंद्र सिंह व स्कूल स्टाफ व बच्चाें के अभिभावक माैजूद रहे।
What's Your Reaction?






