अध्वानी स्कूल में एनएसएस शिविर का हुआ शुभारंभ 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अध्वानी में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ स्कूल के प्रधानाचार्य हरजीत सिंह ने किया।

Nov 18, 2023 - 19:03
 0  198
अध्वानी स्कूल में एनएसएस शिविर का हुआ शुभारंभ 

रूहानी नरयाल।  नादौन


राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अध्वानी में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ स्कूल के प्रधानाचार्य हरजीत सिंह ने किया। यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी अरविन्द शर्मा एवं मंजु देवी ने बताया कि इस शिविर में 18 लड़के तथा 7 लड़कियां भाग ले रहे हैं। इस दौरान प्रधानाचार्य ने एनएसएस के बारे में बच्चों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन शिविरों में बच्चों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाई जाती हैं। यह शिविर 23 नवंबर तक चलेगा। जिसमे स्वयंसेवी राष्ट्रीय सेवा से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में भाग लेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ सहित विद्यालय प्रबन्धन समिति सदस्य जीत सिंह उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0