गर्ल्स स्कूल धर्मशाला में छात्रों को टीबी मुक्त हिमाचल बनाने की दिलाई शपथ
स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी मुक्त हिमाचल बनाने के लिए जोर-शोर से अभियान शुरू किया हुआ है।

विशाल वर्मा। शाहपुर
स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी मुक्त हिमाचल बनाने के लिए जोर-शोर से अभियान शुरू किया हुआ है। इसी कड़ी में हेल्थ ब्लॉक शाहपुर की टीम ने बुधवार को गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल धर्मशाला के बच्चों को टीवी मुक्त हिमाचल करने की शपथ दिलाई । इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की आरबीएसके टीम ने उक्त अभियान के तहत बच्चों को टीबी ग्रस्त मरीज से दूरी न बनाने का आह्वान किया।
साथ ही बताया कि टीबी की बीमारी अब लाइलाज नहीं रही है । उन्होंने कहा कि टीबी हारेगा हिमाचल जीतेगा तभी देश जीतेगा। इस मौके पर स्कूल स्टाफ के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की आरबीएसके टीम भी उपस्थित रही।
What's Your Reaction?






