महिला दिवस पर आईएएस डॉ. अंजली गर्ग ने दिया सफलता का मंत्र

गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय, राजपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।

Mar 10, 2025 - 15:47
 0  171
महिला दिवस पर आईएएस डॉ. अंजली गर्ग ने दिया सफलता का मंत्र
महिला दिवस पर आईएएस डॉ. अंजली गर्ग ने दिया सफलता का मंत्र

मनोज धीमान। पालमपुर

गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय, राजपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आईएएस डॉ. अंजली गर्ग रही। डॉ . अंजली अपनी ट्रेनिंग में डीसी कांगड़ा के अंतर्गत बतौर तहसीलदार और बीडीओ पंचरुखी का कार्यभार संभाल रही हैं। उन्होंने अपने प्रेरणादायक जीवन अनुभव सांझा करते हुए छात्राओं को सफलता के पांच पी का मंत्र दिया जिसमें प्लैनिंग (योजना), परसिस्टेंस (लगन), पेशेंस (धैर्य), पैशन (जुनून) और पॉजिटिव माइंडसेट (सकारात्मक सोच) शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हम सब में असीम संभावनाएं छिपी होती हैं, बस उन्हें पहचानने और सही दिशा में प्रयास करने की जरूरत होती है। यदि साहस, मेहनत और धैर्य के साथ आगे बढ़ेंगी, तो कोई भी बाधा आपको अपने लक्ष्यों को हासिल करने से नहीं रोक सकती। उन्होंने जीवन के अनुभवों से सीख लेने और निराश न हो कर सकारात्मक भावना से आगे बढ़ने की सलाह दी। उन्होंने छात्राओं के प्रश्नों का उतर देते हुए कहा कि अपने सपनों को साकार करने के लिए समर्पित रहें और निराश न होकर हर अवसर का भरपूर उपयोग करें।

महाविद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाचार्य डॉ. विवेक शर्मा ने इस अवसर पर महाविद्यालय की सभी महिला शिक्षकों को महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं और आईएएस डॉ. अंजली गर्ग का अभिनंदन करते हुए कहा कि डॉ. अंजली गर्ग का व्याख्यान छात्राओं के जीवन में नए दृष्टिकोण विकसित करने और अपने भविष्य को संवारने के लिए एक मार्गदर्शन का कार्य करेगा और उन्हें आत्मविश्लेषण कर अपने भीतर छिपी संभावनाओं को पहचानने के लिए प्रेरित करेगा। 

इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक पूजा वासुदेवा, ईशा चावला, डॉ. शिल्पी, इतिहास विभागाध्यक्ष सुमन कुमार सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के समन्वयक अरविंद कुमार, आई टी हेड संदीप कुमार और महाविद्यालय की सभी महिला शिक्षक मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0