सनाही पंचायत के तेलकड़ गांव में एक व्यक्ति ने की आत्महत्या, उठा बवाल

थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत सनाही पंचायत के तेलकड़ गांव में शुक्रवार रात को एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने के बाद काफी हंगामा हो गया।

Jul 20, 2024 - 18:17
 0  198
सनाही पंचायत के तेलकड़ गांव में एक व्यक्ति ने की आत्महत्या, उठा बवाल
सनाही पंचायत के तेलकड़ गांव में एक व्यक्ति ने की आत्महत्या, उठा बवाल

रूहानी नरयाल। नादौन

थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत सनाही पंचायत के तेलकड़ गांव में शुक्रवार रात को एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने के बाद काफी हंगामा हो गया। परिजन और ग्रामीण पुलिस को घर से उसका शव उठाने नहीं दे रहे थे। एसडीएम नादौन अपराजिता चंदेल ने मौक़े पर पहुंच कर लोगों को कड़ी कार्यवाही का आश्वासन देने के बाद ही लोगों ने घटना के करीब 16 घंटे बाद शव को पुलिस के हवाले किया। लोग आत्महत्या के कारणों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग पर अड़े थे। शनिवार दोपहर बाद तक भी यही सिलसिला चलता रहा।

शुक्रवार रात से ही काफी संख्या में पुलिस बल डीएसपी नितिन चौहान की अगुवाई में मौका पर तैनात थे। लोगों में इतना रोष था कि उन्होंने पंचायत तथा पुलिस के विरूद्ध नारेबाजी भी की। मृतक की पहचान 49 वर्षीय रघुवीर सिंह पुत्र स्वर्गीय स्वर्ण सिंह के तौर पर हुई है। रघुवीर के भाई जसवीर सिंह और सुखदेव सिंह ने बताया कि उनके गांव के ही एक व्यक्ति बाबूराम ने पुलिस को शिकायत की थी कि उनके भाई के पास अवैध तौर पर रखी गई एक बंदूक है इसके बाद शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे पुलिस की एक टीम ने रघुवीर के घर में तलाशी ली परंतु तलाशी में उन्हें कोई हथियार नहीं मिला। इसी बात से आहत होकर लोक लज्जा के चलते पुलिस के जाने के करीब आधे घंटे बाद ही रघुबीर ने घर के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

जैसे ही परिजनों को और ग्रामीणों की इसकी सूचना मिली तो काफी संख्या में ग्रामीण मृतक के घर पर जमा हो गए परिजनों ने आरोप लगाया कि झूठी शिकायत पर कार्रवाई करने आई पुलिस ने बिना किसी पूर्व छानबीन के तलाशी अभियान चला दिया। परिजनों का आरोप है कि बाबूराम इससे पूर्व भी लगातार उनके भाई के विरुद्ध झूठी शिकायतें करके उसे मानसिक तौर पर परेशान करता आ रहा था जिससे वह पहले ही काफी आहत था और मानसिक दवाब में था। शुक्रवार रात से ही परिजन और ग्रामीण मांग कर रहे थे कि बाबूराम को उनके समक्ष लाया जाए तथा पुलिस पर भी कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि मृतक काफी सीधा-साधा व्यक्ति था और गांव में किसी के साथ भी उसका कोई झगड़ा नहीं है जबकि बाबूराम झगड़ालू किस्म का व्यक्ति है। शनिवार को भी दोपहर बाद तक पुलिस के लाख समझाने के बाद भी ग्रामीण टस से मस नहीं हुए और पुलिस को मृतक का शव घर से ले जाने नहीं दिया गया।

इसके बाद मौका पर पहुंची एसडीम अपराजिता चंदेल के आश्वासन पर उन्होंने शव को पुलिस के हवाले किया। मृतक अपने पीछे वृद्ध माता, पत्नी तथा दो बेटे छोड़ गया है। इस संबंध में मौका पर पहुंचे डीएसपी नितिन चौहान ने बताया कि आरोपी बाबूराम को हिरासत में ले लिया गया है तथा उसके विरुद्ध झूठी शिकायत दर्ज करवाने तथा आत्महत्या के लिए उकसाने या बाध्य करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि बाबूराम ने अपनी शिकायत में बार-बार अवैध हथियार होने की बात कही है और गोली चलाने की आशंका भी व्यक्त की है जिसके आधार पर ही तुरंत कार्यवाही करते हुए पंचायत प्रधान सरिता देवी की उपस्थिति में घर में निरीक्षण अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

एसडीएम अपराजिता चंदेल ने बताया कि इस संबंध में कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि मौका पर पहुंच कर उन्होंने लोगों को इस बारे आश्वस्त किया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0