हमास का अंत ही लगाएगा युद्ध पर विराम
इस्राइल और हमास के बीच लंबे समय से युद्ध जारी है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
इस्राइल और हमास के बीच लंबे समय से युद्ध जारी है। अब तक दोनों पक्षों के करीब 26 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है। अमेरिका युद्ध को रोकने और हमास से बंधकों को छोड़ने पर जोर दे रहे हैं। लेकिन इस्राइल का ये कहना है कि सभी समस्याओं का एकमात्र रास्ता है हमास का खात्मा। प्रधानमंत्री नेतान्यहू सहित इस्राइल के शीर्ष अधिकारियों ने कई बार शपथ ली है कि वह हमास के खात्मे तक शांत नहीं रहेंगे।
What's Your Reaction?






