विपक्षी दल कई तरह की झूठी घोषणाएं व झांसे देकर जनता को भ्रमित करने का कर रहा असफल प्रयास : पवन काजल
विधायक पवन ने काजल मंगलवार को कांगड़ा मंडल भाजपा द्वारा गठित अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक को संबोधित करते हुए कहा की लोकसभा चुनाव आने वाले हैं ।

सुमन महाशा । कांगड़ा
विधायक पवन ने काजल मंगलवार को कांगड़ा मंडल भाजपा द्वारा गठित अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक को संबोधित करते हुए कहा की लोकसभा चुनाव आने वाले हैं । और विपक्षी दल कई तरह की झूठी घोषणाएं व झांसे देकर जनता को भ्रमित करने का असफल प्रयास कर रहे हैं। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश हित में लिए अहम फैसलों व गरीब और अनुसूचित वर्ग , पिछड़ा वर्ग के विकास के लिए शुरू की गई योजनाओं से देश की तकदीर बदली है।
उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचा कर और अयोध्या में पांच सदी बाद बने भव्य प्रभु राम लला के मंदिर का प्रचार कर लोकसभा चुनाव में जन समर्थन जुटाने की अपील की।
काजल ने कहा हिमाचल की कांग्रेस सरकार विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता के साथ किये वायदों और गारंटीयों को पूरा करने में नाकाम रही है। ना तो महिलाओं को ₹1500 प्रति महीना मिल रहा है और ना ही विद्युत उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली फ्री। बेरोजगार लोग रोजगार के लिए भटक रहे हैं तो गेस्ट टीचर भर्ती के नाम पर बेरोजगारों के साथ सरकार भद्दा मजाक कर रही है। आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को जिला कांगड़ा से विकास में भेदभाव का खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
इस बैठक में मण्डल भाजपा अध्यक्ष सत्य प्रकाश, अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश हीर, महिंद्र सिंह, भाजपा मंडल कांगड़ा उपाध्यक्ष अशोक कुमार, मंडल अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष रजनीश कुमार हेप्पी, नीरज शिहोत्रा महामंत्री, राजीव कुमार , देश राज, प्रताप चंद, गुरलाल, प्रीतम चंद उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






