पूर्व छात्रों की बड़ी पहल: स्टार्टअप्स के ज़रिए स्किल डेवलपमेंट और 100% प्लेसमेंट का वादा!

पालमपुर के गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय में पूर्व छात्रों द्वारा आयोजित ओरिएंटेशन में डिजिटल मार्केटिंग, वेब डेवलपमेंट सहित स्किल ट्रेनिंग के साथ सौ फीसदी नौकरी की गारंटी दी गई।

Jul 26, 2025 - 21:20
 0  9
पूर्व छात्रों की बड़ी पहल: स्टार्टअप्स के ज़रिए स्किल डेवलपमेंट और 100% प्लेसमेंट का वादा!
पूर्व छात्रों की बड़ी पहल: स्टार्टअप्स के ज़रिए स्किल डेवलपमेंट और 100% प्लेसमेंट का वादा!

मनोज धीमान। पालमपुर 

गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय, राजपुर, पालमपुर में विद्यार्थियों को कौशल विकास एवं रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से इनोजेएस प्राइवेट लिमिटेड एवं बीएक्सएम ग्लोबल कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा एक ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा विशेष रूप से यह ओरिएंटेशन कार्यक्रम वर्तमान विद्यार्थियों के लिए महाविद्यालय के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित किया गया।

महाविद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाचार्य डॉ. विवेक शर्मा ने बताया कि पूर्व छात्र किसी भी संस्थान की सबसे बड़ी पूंजी होते हैं। उनका संस्थान के प्रति योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक होता है। इस प्रकार की पहलें हमारे विद्यार्थियों को आज की जरूरत के हिसाब से उद्योगों से जोड़ने में सहायक सिद्ध होंगी।

महाविद्यालय के पूर्व छात्र एवं बीएक्सएम ग्लोबल कंपनी के संस्थापक अंश कौशल तथा इनोजेएस प्राइवेट लिमिटेड के ब्रांच मैनेजर चिराग कश्यप ने महाविद्यालय के साथ सहयोग में इस संयुक्त ओरिएंटेशन कार्यक्रम के अंतर्गत डिजिटल मार्केटिंग, वेब डेवलपमेंट, उद्योग-प्रमाणित प्रशिक्षक, सुलभ एवं किफायती शुल्क संरचना प्रशिक्षणों की जानकारी विद्यार्थियों को दी।

प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ की अधिकारी डॉ. शिल्पी के अनुसार, पूर्व छात्र हमेशा वर्तमान विद्यार्थियों की प्रेरणा होते हैं और प्रकोष्ठ हमेशा उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप विद्यार्थियों को दक्ष बनाने की दिशा में सार्थक कार्य करता है।

चिराग कश्यप के नेतृत्व में इनोजेएस की टीम ने बताया कि ये सभी कोर्सेज बाजार दरों से बेहद कम रियायती शुल्क पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे हर इच्छुक छात्र इनका लाभ लेकर अपने करियर को तकनीकी रूप से सशक्त बना सकता है।

 अंश कौशल ने बताया कि किस प्रकार डिजिटल मार्केटिंग एवं वेब डेवलपमेंट जैसे उभरते क्षेत्रों में प्रशिक्षण लेकर छात्र सीधे इंडस्ट्री से जुड़ सकते हैं। उन्होंने अपने स्टार्टअप की यात्रा साझा करते हुए छात्रों को स्वावलंबी बनने की प्रेरणा दी तथा यह आश्वासन भी दिया कि इन प्रशिक्षणों के माध्यम से सौ फीसदी नौकरी के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।

इस अवसर पर महाविद्यालय के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के समन्वयक अरविंद कुमार, बी.कॉम विभाग के समन्वयक यशविंदर सिंह और बीबीए विभाग के समन्वयक अनुराग शर्मा भी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0