सेना में जज एडवोकेट जनरल में असिस्टेंट कमांडेंट बन पालमपुर की बेटी ने चमकाया नाम

पालमपुर के कण्ड बाड़ी की बेटी रिदम सिंह ठाकुर ने देश भर में सेना के सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ऑल इंडिया प्रतियोगिता में चयनित होकर प्रथम स्थान प्राप्त

Nov 30, 2024 - 16:32
 0  117
सेना में जज एडवोकेट जनरल में असिस्टेंट कमांडेंट बन पालमपुर की बेटी ने चमकाया नाम

मनोज धीमान। पालमपुर

पालमपुर के कण्ड बाड़ी की बेटी रिदम सिंह ठाकुर ने देश भर में सेना के सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ऑल इंडिया प्रतियोगिता में चयनित होकर प्रथम स्थान प्राप्त करके जज एडवोकेट जनरल में असिस्टेंट कमांडेंट पद पर नियुक्त हो कर परिवार और पालमपुर के गांव कण्ड बाड़ी का नाम रोशन कर के क्षेत्र वासियों को गौरवान्वित किया। स्वर्गीय दादा जैशी राम ठाकुर, दादी स्वर्गीय कला ठाकुर के आशीर्वाद से रिदम सिंह के पिता लोकेंद्र सिंह ठाकुर एक वरिष्ठ अधिवक्ता पालमपुर जिला न्यायालय में प्रैक्टिस करते है और माता ज्योति ठाकुर एक सफल गृहणी है।

गर्व की बात यह भी है कि पिछले साल इस बेटी का भाई सिद्धांत ठाकुर भी वायु सेना में सर्विस सिलेक्शन कमीशन की प्रतियोगिता में चयनित होकर फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर नियुक्त है दोनों भाई बहन देश सेवा करने का जज्बा रखते हुए सेना की उच्चतम प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर माता पिता एवं परिवार का नाम रोशन करने मे कामयाब रहे। रिदम सिंह ठाकुर की प्रारंभिक शिक्षा सेंट पल सीनियर सेकेंडरी स्कूल जमा दो की परीक्षा पालमपुर से मेंउत्तीर्ण करने के उपरांत bsc कृषि विश्व विद्यालय पालमपुर से, एल एल बी, एवम एल एल एम हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से उत्तीर्ण की। तदोपरांत सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की प्रतियोगिता में चयनित होकर प्रथम स्थान प्राप्त किया और J A G में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर नियुक्ति प्राप्त करके सेना के दीक्षांत समारोह जिसके मुख्य अतिथि चीफ ऑफ नवल स्टाफ एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी थे में नवल ओरियंटेशन कोस्ट गार्ड जिसका दीक्षांत समारोह इंडियन नेवल एकेडमी , अज़ीमला केरल मेंमें सम्पन्न हुआ जिसमें रिदम सिंह ठाकुर नवल ओरियंटेशन कोस्ट गार्ड पास आउट होकर भारतीय कॉस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर I N S (हमला) माउंट दिल्ली केरल में नियुक्त होकर देश की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

रिदम सिंह ठाकुर ने इसका श्रेय अपने दादा दादी के आशीर्वाद को एवं माता पिता के मार्गदर्शन एवं सभी स्कूल से लेकर विश्विद्यालय के शिक्षकों/प्रोफेसरों को दिया। शिक्षकों का कहना है कि रिदम सिंह ठाकुर पढ़ाई के दिनों से ही होनहार ,कड़ा परिश्रम करके अपने हर क्षेत्र में अतिउत्तम रहने का प्रयास करती रही है। स्कूली दिनों में भी अपने स्कूल की दो बार कप्तान भी रही। बेटी की इस गौरवमय उपलब्धि पर सभी गांव वासी, मित्रगण अति प्रसन्न है ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0