ग्राम पंचायत धरोगडा के प्रांगण में मनाया पंचायत स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह
शिमला जिला के अंतर्गत दूर दराज पंचायत धरोगड़ा में प्रधान खमेश कश्यप ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में ध्वजारोहण किया।
ओम प्रकाश शर्मा। शिमला
शिमला जिला के अंतर्गत दूर दराज पंचायत धरोगड़ा में प्रधान खमेश कश्यप ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में ध्वजारोहण किया।इस अवसर पर अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत ने उपस्थित लोगों को 78वे स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी। तदोपरांत उपस्थित लोगों को पंचायत की ओर से जलपान का आयोजन भी किया गया वह पंचायत में चल रहे विकासात्मक गतिविधियों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। उपस्थित लोगों ने पंचायत प्रतिनिधियों के समक्ष मांग रखी की दलोग घाटी-धरोगड़ा सड़क का निर्माण कार्य धरोगड़ा की ओर से भी शुरू करवाया जाए।
लोगों का कहना था कि इस संदर्भ में शिमला ग्रामीण के विधायक वह हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह से पंचायत के माध्यम से अनुरोध किया जाना चाहिए। ताकि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में ही यह सड़क जनता को समर्पित हो सके।
इस अवसर पर वार्ड सदस्य जयमाला शर्मा, चंद्रकांतामेहता, इंदिरा, अशोक भंडारी, हितेंद्र वर्मा के अतिरिक्त समाजसेवी लेखराज शर्मा, कृष्ण लाल भंडारी, हितेश वर्मा, जवाहरलाल मेहता, रोशनलाल, महिला मंडल प्रधान ब्यास देवी वह असम राइफल में सेवारत देवी राम विशेष रूप से उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






