कांगड़ा में बाढ़ पीड़ितों से मिले पवन काजल, मदद का भरोसा
भाजपा उपाध्यक्ष व विधायक पवन काजल ने कांगड़ा में बारिश से प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर हरसंभव सहायता व सड़कों की मरम्मत का भरोसा दिया।

सुमन महाशा। कांगड़ा
प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं विधायक पवन काजल मंगलवार को कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर बारिश से प्रभावित परिवारों से मिले। उन्होंने पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि वे स्वयं और सरकार की ओर से हरसंभव आर्थिक व प्रशासनिक सहायता उपलब्ध करवाएंगे।
प्रभावित परिवारों से मुलाकात
-
काजल ने सबसे पहले तकीपुर चतरा पंचायत में सुमन कुमारी के क्षतिग्रस्त घर का निरीक्षण किया।
-
इसके बाद वे भाँगवार, बैदी, भाई दौलतपुर, समेला, दौलतपुर, रानीताल, अनसोली और मदाल पंचायतों का दौरा करते हुए लोगों से मिले।
-
उन्होंने जिन परिवारों के घर, गौशालाएं या फसलें बारिश से प्रभावित हुई हैं, उन्हें निजी तौर पर अतिरिक्त सहायता देने का भरोसा दिया।
सतर्कता और राहत कार्यों पर ज़ोर
काजल ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे मूसलाधार बारिश के दौरान नालों और खड्डों से दूर रहें और पीड़ित परिवारों की मदद करें।
उन्होंने कहा कि बरसात से क्षतिग्रस्त सड़कों की टायरिंग और पैचवर्क का कार्य मौसम बदलते ही फेस्टिवल सीजन से पहले पूरा करवा दिया जाएगा।
प्रशासन को दिए निर्देश
काजल ने क्षेत्र के सभी पटवारियों को बरसात से हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। ताकि प्रभावित परिवारों को प्रदेश सरकार और केंद्र से अतिरिक्त सहायता राशि उपलब्ध करवाई जा सके।
मौजूद रहे स्थानीय नेता
इस मौके पर मंडल भाजपा अध्यक्ष अशोक कुमार, रंजीत सिंह, सतीश सोनी, हेमराज समेत विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






