ट्रेन शुरू होते ही लोगों ली राहत की सांस
गुरुवार को पपरोला से जोगिंद्रनगर के लिए सुबह 8:00 बजे चली रेलगाड़ी जोगिंद्रनगर रेलवे स्टेशन पर 9:25 पर पहुंची।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
गुरुवार को पपरोला से जोगिंद्रनगर के लिए सुबह 8:00 बजे चली रेलगाड़ी जोगिंद्रनगर रेलवे स्टेशन पर 9:25 पर पहुंची। जोगिन्दरनगर से 10:30 बजे रेलगाड़ी वापस पपरोला रेलवे स्टेशन की ओर लौट आई। गुरुवार को बैजनाथ पपरोला से भी कांगड़ा की और दो रेलगाड़ियों ने अप-डाउन किया। पहले दिन यात्रियों की संख्या कम ही रही, लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है, कि कुछ दिनों में पहले की तरह भीड़ सामान्य रूप से देखने को मिलेगी। ट्रेन शुरू होने से लोगोँ में काफी ख़ुशी का माहौल है।
What's Your Reaction?






