गगल हवाई अड्डे के आसपास मार्केटिंग परिसर बनाने का प्लान: डीसी
कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तारीकरण को लेकर उपायुक्त हेमराज बैरवा ने समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

रोजाना हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला
कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तारीकरण को लेकर उपायुक्त हेमराज बैरवा ने समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने हवाई अड्डे के आसपास मार्केटिंग परिसर बनाने और दुकानदारों के पुनर्वास के लिए भूमि चयन के निर्देश दिए। हवाई अड्डे के चारों ओर 12-12 मीटर सड़क बनाने का प्रस्ताव भी रखा गया।
विस्तारीकरण प्रक्रिया में न्यूनतम विस्थापन सुनिश्चित करने और प्रभावित लोगों को मुआवजा व पुनर्वास सुविधा देने पर जोर दिया गया। पंचायत संपत्तियों, कूहलों और रास्तों का रिकॉर्ड तैयार करने के निर्देश भी दिए गए।
उन्होंने कहा कि विस्तारीकरण से पर्यटन और रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे, बड़े जहाज और मालवाहक विमान उतर सकेंगे, जिससे व्यापार और आर्थिकी को मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर एडीएम, डॉ . हरीश गज्जू, एसडीएम कांगड़ा इंशात जस्वाल, एसडीएम शाहपुर करतार चंद, उपनिदेशक पर्यटन विभाग विनय धीमान सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






