राजधानी शिमला में पुलिस ने 2 युवकों को चिट्टे के साथ दबोचा
शिमला पुलिस ने संजौली से 46.82 ग्राम चिट्टे के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार किया, जो पंजाब के निवासी हैं और नशे का कारोबार कर रहे थे।
ब्यूरो रिपोर्ट। शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में चिट्टे का नशा और उसक कारोबार बढ़ता जा रहा है। अक्सर पुलिस शहर में चिट्टे का नशा करने और बेचने वालों को पकड़ रही है। इस मामले में शिमला पुलिस ने 2 युवकों से चिट्टे की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने शिमला के संजौली से 2 युवकों को 46.82 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है तथा उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। युवक पंजाब के रहने वाले थे। लोगों के अनुसार ये युवक आसपास के युवकों को भी चिट्टा सप्लाई करते थे और काफी समय से संजौली के सांगटी में नशे का कारोबार कर रहे थे।
पुलिस ने युवकों से पूछताछ शुरू कर दी है। इस केस में जल्द ही कई और लिंक खुल सकते हैं। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास भी कर रही हैं कि ये चिट्टा कहां से लाते थे और शिमला में किन-किन लोगों को ये चिट्टा सप्लाई करते थे।
पुलिस का कहना है कि पुलिस की टीम ढली, संजौली और सांगटी में गश्त पर थी। इस दौरान सूचना मिलते ही पुलिस ने लोअर सांगटी में दो युवकों के किराए के कमरे में छापा मारा और उन्हें 46.82 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया। युवकों की पहचान बलजीत सिंह (20) और अंग्रेज सिंह (20) के रूप में हुई है। दोनों फाजिल्का पंजाब के रहने वाले हैं।
What's Your Reaction?






