कांगड़ा कॉलेज में पोस्टर मेकिंग और रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य पर बायो साइंस विभाग में पोस्टर मेकिंग, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

सुमन महाशा। कांगड़ा
एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य पर बायो साइंस विभाग में पोस्टर मेकिंग, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ बलजीत सिंह पटियाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। बायो साइंस विभाग के प्राध्यापक ने प्राचार्य का पुष्पगुच्छ प्रदान करके स्वागत किया। इस प्रतियोगिता में सिमरन , नंदिनी, हर्षिता ,एहानी और पारुल ने प्रथम स्थान तथा वंशिका, पलक, आंचल, शबनम और स्माइली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में सुरभि ,रितिका और पल्लवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । इस अवसर पर प्राचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य पर शुभकामनाएं दी और कहा कि यह दिन समाज में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने और छात्रों को विज्ञान को करियर के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करने के लिए मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस को 28 फरवरी को इसलिए मनाया किया जाता है क्योंकि भारत के महान वैज्ञानिक सीवी रमन ने इस दिन 'रमन इफेक्ट' की खोज की थी। इस दौरान प्राध्यापक वर्ग में बायो साइंस विभाग के डॉ आशीष मेहता, डॉ अनुपम शर्मा, डॉ सुमन ठाकुर ,डॉ उषा ठाकुर, डॉ शिल्पा सूद, प्रो मधुबाला, प्रो रीना चौधरी, डॉ हिमानी, प्रो अखिल कुमार, डॉ सविता भारद्वाज तथा विभाग के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






