एमसीएम डीएवी कॉलेज में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का किया आयोजन

एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में सोमवार को विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य पर बायो साइंस विभाग द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Apr 22, 2024 - 18:15
 0  225
एमसीएम डीएवी कॉलेज में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का किया आयोजन

सुमन महाशा। कांगड़ा

एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में सोमवार को विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य पर बायो साइंस विभाग द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ बलजीत सिंह पटियाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। 

इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया , जिनमें शिवानी, नेहा और नीतिका की टीम ने प्रथम स्थान क्षिति, रितिका ,अविका अपूर्वा और शबनम ने द्वितीय स्थान तथा तमन्ना , नैंसी, शेफाली , अंशिका और शिवानी की टीम तथा कृतिका, कनिका और आरुषि की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

इस प्रतियोगिता में डॉ सुभाष चंद्रा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कॉलेज के प्रिंसिपल ने सभी छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

इस अवसर पर कॉलेज के प्राध्यापक वर्ग में डॉ यांचन डोलमा, डॉ सुमन, डॉ अनुपम , डॉ उषा ठाकुर डॉ शिल्पा सूद, डॉ कल्पना, डॉ हिमानी, प्रो मधु, प्रो सविता, प्रो अखिल, प्रो अजय कटोच और विभाग के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0