एमसीएम डीएवी कॉलेज में एंटी रैगिंग सप्ताह के अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का किया आयोजन

एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा के बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट विभाग के सौजन्य से एंटी रैगिंग सप्ताह के अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Aug 17, 2024 - 17:15
 0  135
एमसीएम डीएवी कॉलेज में एंटी रैगिंग सप्ताह के अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का किया आयोजन

सुमन महाशा। कांगड़ा 

एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा के बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट विभाग के सौजन्य से एंटी रैगिंग सप्ताह के अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह पटियाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रतियोगिता में बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट के प्रथम सेमेस्टर और तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने संबंधित विषय पर अपने विचार साझा किए।
इस अवसर पर कॉलेज प्रिंसिपल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि रैगिंग एक दंडनीय अपराध है और यह सभी छात्रों का दायित्व बनता है कि वह इन गतिविधियों में संलिप्त ना होकर मिलजुल कर रहें। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी सीनियर छात्र किसी भी तरह से आपको परेशान करता है तो आप उसकी शिकायत एंटी रैगिंग कमेटी में कर सकते हैं। इस अवसर पर बैचलर आफ होटल मैनेजमेंट के प्राध्यापक वर्ग में प्रो. निशांत पटियाल और प्रो. रोहित भी उपस्थित रहे। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0