कांगड़ा के वरिष्ठ पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले की प्रेस क्लब ने की कड़ी निंदा

कांगड़ा के वरिष्ठ पत्रकार राकेश पर जानलेवा हमला और गाली ग्लोच करने के आरोप में कांगड़ा पुलिस ने आरोपी मदनलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

May 23, 2024 - 20:33
 0  351
कांगड़ा के वरिष्ठ पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले की प्रेस क्लब ने की कड़ी निंदा

सुमन महाशा । कांगड़ा

कांगड़ा के वरिष्ठ पत्रकार राकेश पर जानलेवा हमला और गाली ग्लोच करने के आरोप में कांगड़ा पुलिस ने आरोपी मदनलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। और राकेश ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि वह अपने घर से निकला तो पड़ोस में रहने वाले मदनलाल ने उसे गाली गलौज शुरू कर दिया और ईट मारने का प्रयास किया। हिमाचल प्रदेश यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट ने पत्रकार पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। यूनियन के अध्यक्ष अजय परवान, उपाध्यक्ष अमन पठानिया, सुरिंदर कालरा, पंकज ओबेरॉय,अशोक रैना, किशोर, चंदन, तिलक राज, विजय, अनीश शर्मा, सुमन महाशा  सहित अन्य पत्रकारों ने घटना की निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से कठोर कारवाई की मांग की है। 
डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी मदन लाल को पूछताछ के लिए तलब किया है। जांच जारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0