आपदाओं में मनोसमाजिक देखभाल है गंभीर विषय : एडीएम कांगड़ा

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा उपायुक्त कार्यालय परिसर के सभागार में तीन दिवसीय आपदा पूर्व मनोसामाजिक देखभाल के विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Feb 29, 2024 - 19:26
 0  162
आपदाओं में मनोसमाजिक देखभाल है गंभीर विषय : एडीएम कांगड़ा

मुनीश धीमान। धर्मशाला

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा उपायुक्त कार्यालय परिसर के सभागार में तीन दिवसीय आपदा पूर्व मनोसामाजिक देखभाल के विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी हरीश गज्जू ने किया। उन्होंने कहा कि आपदाओं के पूर्व मनोसामाजिक देखभाल एक बहुत जरूरी और गंभीर विषय है लेकिन अक्सर इस विषय पर ध्यान नहीं दिया जाता। आपदाओं की जद में आने वाले लोगों को मानसिक रूप से स्थिर होने में काफी समय लगता है। जो लोग अपने पारवारिक सदस्यों और घरों को आपदाओं में खो देते हैं उन्हें मानसिक रूप से अपनी जिंदगी फिर से शुरू करने में काफी कठिनाई होती है। ऐसे में समाज के लिए बहुत जरूरी हो जाता है कि हम इन लोगों की मनोसामाजिक देखभाल करें। उन्होंने कहा के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य मनोसामाजिक देखभाल पर स्थानीय स्तर पर स्रोत व्यक्तियों को तैयार करना है ताकि इस विषय को आम जनता तक पहुँचाया जा सके। कार्यक्रम में जिला के विभिन्न कॉलेजों तथा स्कूलों से आए अध्यापकों तथा विभिन्न हिस्सों से आये आपदा मित्रों ने प्रतिभागियों के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य स्रोत पर्सन अनुराधा ने प्रतिभागियों को आपदाओं के पश्चात आपदा प्रभावितों पर पड़ने वाले मनोसामाजिक असर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में प्रतिभागीरों के साथ आपदाओं के पूर्व मानसिक अवसाद से निपटने के तरीकों के बारे में बताया जाएगा। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने आपदाओं के बारे में अपने अनुभवों को भी साँझा किया। कार्यक्रम में जिला अप्पदा प्रबंधन की तरफ से जिला समन्वयक भानु शर्मा भी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0