लूंथान पंचायत में 15 फरवरी को होगा राधा कृष्ण मंदिर व गौशाला का पूजन
नादौन के साथ सटी ज्वालामुखी क्षेत्र की लूंथान पंचायत में 15 फरवरी को राधा कृष्ण मंदिर व गौशाला का शुभारंभ किया जाएगा।

रूहानी नरयाल। नादौन
नादौन के साथ सटी ज्वालामुखी क्षेत्र की लूंथान पंचायत में 15 फरवरी को राधा कृष्ण मंदिर व गौशाला का शुभारंभ किया जाएगा। कुन्ना गांव में आरंभ होने जा रही इस गौशाला के लिए वीरवार सुबह 7:00 से पूजा आरंभ होगी। जानकारी देते हुए आयोजक मंडल सदस्य राजकुमार सोंधी, साहनी देवी, नगर पंचायत पार्षद उषा सोंधी, अतुल सोंधी, चिर व दिवेश आदि ने बताया कि वेदांताचार्य सुग्रीवानंद जी महाराज विद्यालकार के आशीर्वाद से, अचार्य हेमानंद महाराज की कृपा से, पंडित अंकुश शर्मा द्वारा गौशाला का शुभारंभ होगा। वीरवार सुबह 10:00 बजे से संकीर्तन का आयोजन होगा, दोपहर बाद भंडारे का आयोजन होगा। पंचायत प्रधान सुरेश कुमार, उप प्रधान विनोद ठाकुर, रूपलाल, धनीराम, राय सिंह, प्रताप सिंह, अरुण ठाकुर, सरोज कुमारी, गुलवंत ठाकुर, राकेश कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने लोगों से आग्रह किया है कि इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर भगवान का आशीर्वाद लेकर प्रसाद ग्रहण करें।
What's Your Reaction?






