"बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में कबाड़ी ग्राम पंचायत में रोष रैली आयोजित"
बुधवार को ग्राम पंचायत कबाड़ी में ग्रामीणों ने बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न, नरसंहार और मंदिरों की तोड़फोड़ के खिलाफ रोष रैली निकाली।

वरुण कुमार। नगरोटा बगवां
बुधवार को ग्राम पंचायत कबाड़ी में ग्रामीणों ने बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न, नरसंहार और मंदिरों की तोड़फोड़ के खिलाफ रोष रैली निकाली। इस रैली में पूर्व विधायक अरुण कुमार कूका भी शामिल हुए।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने भारत सरकार से मांग की कि बांग्लादेश की मोहम्मद यूनस सरकार के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएं, ताकि वहां रहने वाले हिंदू सुरक्षित महसूस कर सकें।
इस मौके पर सुरिंद्र वालिया, राजीव कुमार, अंजीव कुमार, लेख राज, अनिल कुमार, वेद वालिया, सतीश चौधरी, राजेश वस्सी, कमल, सुखदेव, रमेश चौधरी, नरेश चौधरी, सतीश कुमार, पुन्नू चौधरी और वीरेंद्र नाग सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






