राहुल शर्मा ने UPSC में देशभर में पाया 22वां स्थान, बना असिस्टेंट कमांडेंट

नादौन के एसडीएम राकेश शर्मा के बेटे राहुल शर्मा ने UPSC में 22वां स्थान हासिल कर हिमाचल का नाम रोशन किया। राहुल का चयन CAPF में असिस्टेंट कमांडेंट पद पर हुआ है।

Jun 14, 2025 - 22:08
 0  216
राहुल शर्मा ने UPSC में देशभर में पाया 22वां स्थान, बना असिस्टेंट कमांडेंट

रूहानी नरयाल। नादौन 

एसडीएम नादौन राकेश शर्मा के पुत्र राहुल शर्मा ने यूपीएससी द्वारा आयोजित चयन परीक्षा में देश भर में 22वां रैंक प्राप्त करके बड़ी उपलब्धि हासिल की है। राहुल ने अपने परिजनों सहित प्रदेश का नाम रौशन किया है। राहुल का चयन सेंट्रल आर्मड पुलिस फोर्स में बतौर असिस्टेंट कमांडेंट हुआ है। राहुल की इस उपलब्धि पर उनके पैतृक गांव बिलासपुर जिला के घुमारवीं की महराणा पंचायत के मिहाड़ा में खुशी का माहौल है। राहुल के पिता राकेश शर्मा नादौन में बतौर एसडीएम सेवाएं दे रहे हैं जबकि उनकी माता प्रोफेसर ऋतु शर्मा गौतम कॉलेज हमीरपुर में जीव विज्ञान विभाग की प्रभारी हैं। राकेश शर्मा ने बताया कि राहुल ने अपने दादा सेनानिवृत प्रधानाचार्य बली राम शर्मा तथा दादी ढंढारो देवी का सपना पूरा किया है। राहुल को अपने दादा बली राम शर्मा से मार्गदर्शन के साथ साथ काफी प्रोत्साहन मिला है। राहुल की बहन रिया शर्मा जे पी युनिवर्सिटी से कंप्यूटर सांइस में बीटेक कर रही है। शर्मा ने बताया कि राहुल की प्रारंभिक शिक्षा डीएवी स्कूल हमीरपुर तथा माउंट कार्मल स्कूल ऊना से हुई है। जमा दो के बाद उसका चयन पांच वर्ष के कोर्स के लिए मोहाली में स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सांईस एजुकेशन एण्ड रिसर्च के लिए हो गया जहां से उसने पोस्ट ग्रेजुएशन किया। वर्तमान समय में राहुल आईआईटी मंडी से आर्टिफिशीयल ईटैलीजेंस एण्ड डाटा सांइस में एम बी ए कर रहा है। राहुल बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार रहा है। हाल ही में उसने एचएएस की मेन्स परीक्षा उत्तीर्ण की थी परंतु साक्षात्कार में उसका चयन नहीं हो सका लेकिन राहुल ने हार नहीं मानी और अब यूपीएससी की चयन परीक्षा में देश भर में 22वां रैंक हासिल करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0