श्री राम वंदना के साथ शुरू हुई रामलीला, परशुराम संवाद ने मोह लिया दर्शकों का दिल
कांगड़ा की रामलीला काफी वर्षों से शहर व आसपास के गाँवों में मशहूर है ।

सुमन महाशा। कांगड़ा
कांगड़ा की रामलीला काफी वर्षों से शहर व आसपास के गाँवों में मशहूर है । जिसे देखने के लिए लोग नगर परिषद मैदान में पहुंचते हैं और प्रभु श्री राम की लीलाओं का स्मरण करते हैं। चौथे दिन श्री राम वंदना के साथ रामलीला शुरू हुई। इस दौरान सीता सव्यंबर विवाह, भगवान परशुराम परशुराम प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण के बीच संवाद आदि दिखाए गए।
इस मौके पर श्री रामलीला सभा कांगड़ा के अध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि पिछले कई वर्षों से कांगड़ा में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है वह सभी युवा स्वेच्छा से अपना अपना रोल करते हैं।
इस मौके पर सेवा भारती के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर रामलीला प्रतियोगिता में विजेता रहे बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं मुख्य अतिथि द्वारा श्री रामलीला सभा कांगड़ा को 5100 रुपए का दान दिया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम के आदर्शो को जीवन में उतारकर आगे बढ़ना चाहिए। इस मौके पर सभा के अध्यक्ष अजय वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश मेहरा, मुकेश मेहरा, विपिन , संजय कोच,अतुल चौधरी, राजेश चौधरी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






