रेलवे में निकली 1832 अप्रेंटिस पद पर भर्तियां, जानें पूरी डिटेल 

रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी), पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) ने विभिन्न ट्रेडों के लिए 1,832 अपरेंटिस रिक्तियों की घोषणा की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार

Nov 15, 2023 - 10:16
 0  117
रेलवे में निकली 1832 अप्रेंटिस पद पर भर्तियां, जानें पूरी डिटेल 

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल 

रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी), पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) ने विभिन्न ट्रेडों के लिए 1,832 अपरेंटिस रिक्तियों की घोषणा की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट actappt.rrcecr.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 09 दिसंबर 2023 शाम 05:00 बजे तक है। उम्मीदवारों की आयु 01 जनवरी 2023 को 15 वर्ष से 24 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है।

बता दें कि पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से विभिन्न पदों पर अपरेंटिस भर्तियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है। साथ ही अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए उम्मीदवारों का चयन कक्षा 10वीं (न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक) और आईटीआई परीक्षा में प्राप्त अंकों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई मेरिट सूची के आधार पर होगा। कक्षा 10वीं और आईटीआई दोनों परीक्षाओं को समान महत्व दिया जाएगा।

कक्षा 10वीं के अंकों की गणना के लिए विषयों के समूह के बजाय सभी विषयों को ध्यान में रखा जाएगा। यदि दो उम्मीदवारों की मेरिट रैंक समान है,तो अधिक उम्र वाले को प्राथमिकता दी जाएगी। यदि उम्र भी समान है तो 10वीं कक्षा पहले उत्तीर्ण करने वाले को प्राथमिकता दी जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow